शांति पूर्वक संपन्न हुआ मोहर्रम का त्यौहार।

बीरेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट
धानी ।बाजार के विभिन्न स्थानीय ग्रामीणों ताजिया को कर्बला जलूस के पैगाम का संदेश का एक प्रतिक है।मोहर्रम के अवसर पर धानी बाजार में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने निकाली ताजिया जुलूस शनिवार को मोहर्रम के अवसर पर धानी बाजार ,धानी गांव ,कोयलाडार , महादेवा, सभी ग्राम सभा से भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया निकालकर एकता का परिचय दिया। और उन्होंने पूरे समुदाय खुशहाल बनाने की मन्नतें मांगी ।स्थानीय क्षेत्र के ग्राम प्रधान संजय साहनी ख्वाजा मुद्दीन, मोहम्मद सलीम,अस्सलाम, वायरली मोहम्मद खलील .अलाउद्दीन, अब्बास हजारों की संख्या में मुस्लिम सविधान है जलूस बृजमनगंज रोड पर स्थित रानी बाजार कर्बला पर जाए पहुंचकर वहां लोगों ने अपनी आस्था का परिचय दिया और करवले पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गांव प्रदेश के सभी समुदाय के लोगों के लिए दुआएं मांगी इस अवसर पर स्थानी पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार यादव सहित सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल लगे रहे मोहर्रम के जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया मुस्लिम समुदाय रेनी कई मुस्लिम युवकों ने जगह-जगह पर भीषण गर्मी को देखते हुए शरबत पानी मिष्ठान की व्यवस्था किया गया।