महराजगंजउत्तर प्रदेश
घुघली ब्लॉक प्रमुख ने किया महिला ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन।

अभय यादव की रिपोर्ट
पुरैना। घुघली ब्लॉक के पुरैना चौराहे पर सोमवार को बैभव महालक्षमी ब्यूटी पार्लर का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोचार के साथ हुआ। उद्घाटन के मुख्य अतिथि घुघली ब्लाक प्रमुख श्रीमती रीता जायसवाल ने फीता काट कर किया ।उन्होंने कहा कि पुरैना जैसे छोटी बाजार में इस तरह का प्रतिष्ठान खुलने से यहां की महिलाओ को काफी सहुलियत मिलेगा । अब उन्हें किसी अपने जरूरत के लिए किसी दूसरे बड़े शहरो में नही जाना पड़ेगा ।इस अवसर पर घुघली ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल , भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामकोमल चौधरी ,ग्राम प्रधान ज्वाला चौधरी, रामसजीवन सिह, रामाज्ञा सिह, मिठाई लाल चौधरी, सतीस जायसवाल ,अभय प्रताप यादव,सहित तमाम लोग मौजुद रहे।