एचडब्लूसी गिरगिटिया को मिला एन्क्वास, और सुदृढ़ होंगी स्वास्थ्य सेवाएं ।
भारत सरकार की टीम ने 9 जून 2023 को किया था असेसमेंट ।

महराजगंज । जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं अन्य मानकों पर खरा उतरने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गिरगिटिया को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन एनक्यूएएस प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। यह केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा के अंतर्गत आता है। अब एन्क्वास से मिलने वाली धनराशि को स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने पर खर्च किया जाएगा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.नीना वर्मा ने बताया कि भारत सरकार की टीम ने 9 जून 2023 को 12 बिन्दुओं वाले चेक लिस्ट के अनुसार केन्द्र का मूल्यांकन किया था। इससे पहले गिरगिटिया को वर्ष 2021-22 में कायाकल्प एवार्ड भी मिल चुका है। उन्होंने कहा कि इस एवार्ड के मिले पैसे से इस सेंटर पर पहले की अपेक्षा स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं में काफी बदलाव आया है। डिप्टी सीएमओ व पनियरा पीएचसी के तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ.वीर विक्रम सिंह ने बताया कि कायाकल्प एवार्ड के तौर पर मिले एक लाख रुपये की धनराशि से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गिरगिटिया के भवन जीर्णोद्धार, रंगाई, पुताई, खिड़की व दरवाजे की मरम्मत, चिकित्सा सामग्री, वायरिंग तथा शौचालय मरम्मत का कार्य कराया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ .राकेश कुमार ने बताया कि गिरगिटिया ने मूल्यांकन में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। सेंटर को यह उपलब्धि अधिकारियों और कर्मचारियों के आपसी तालमेल से ही मिल सकी है। जिला स्तर से लेकर पनियरा पीएचसी से जुड़े स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने व्यवस्था दुरूस्त करने में साझा प्रयास किया है। क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट डाॅ.एसके ओझा ने बताया भारत सरकार की टीम ने जिन 12 बिन्दुओं पर असेसमेंट किया था, उनमें नवजात एवं शिशु देखभाल सेवाएं, बाल्यावस्था एवं किशोर स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक सेवाएं और अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों सहित संचारी रोगों का उपचार, और संचारी रोगों का उपचार और सामान्य व मामूली बीमारियों के लिए बाहरी मरीजों की देखभाल शामिल है। इसी प्रकार गैरसंचारी रोगों की जांच, रोकथाम, नियंत्रण और उपचार, नेत्र और ईएनटी संबंधी आम समस्याओं की देखभाल, बुनियादी मुख स्वास्थ्य देखभाल, बुजुर्ग, वृद्धावस्था स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं और मानसिक रोगों की जांच और बुनियादी उपचार का भी प्रमाण पत्र मिलने से पहले मूल्यांकन किया गया है।
सीएमओ ने बधाई
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.नीना वर्मा ने एसीएमओ आरसीएच डाॅ.राकेश कुमार, एसीएमओ डाॅ.राजेंद्र प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ.केपी सिंह, डिप्टी सीएमओ डाॅ.वीर विक्रम सिंह, डिप्टी सीएमओ डाॅ.नीरज कन्नौजिया सहित पनियरा पीएचसी से जुड़े स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है।