जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का विधायक ने किया लोकार्पण

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर। ् जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर के कैम्पस में नव निर्मित आडोटोरियम एवं प्रशिक्षण कक्ष का लोकार्पण बुधवार को वर्चुअली मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया इस अवसर पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर विधायक कुशीनगर पी एन पाठक द्वारा फिता काट कर भवन का लोकार्पण किया गया और वृक्षारोपण किया गया ।बता दें कि उक्त भवन का निर्माण लागत 1 करोड़ 15 लाख में हुआ है । इस भवन के निर्माण हो जाने से क्षेत्र के युवाओं को अच्छी शिक्षा हासिल करने का मौका मिलेगा और यह भवन उच्च कोटि के संसाधन से लैस है जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में नवनियुक्त शिक्षको का पहला प्रशिक्षण दिया जाएगा कार्यक्रम को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर रामजियावन मौर्या, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल मण्डल अध्यक्ष अनिल प्रताप राव, चन्द्र प्रकाश दुबे, आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपनी अपनी बात रखी इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रकाश सिंह, अड्या पाण्डेय, चन्दन शर्मा, विनोद गिरी, संजीव दूबे राकेश गिरि बिशाल मिश्रा दीनानाथ ओझा कमलेश पटेल आदि उपस्थित रहे