कुशीनगरउत्तर प्रदेश

मच्छरों के प्रकोप से जीना हुआ बेहाल ।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट 

कुशीनगर। पडरौना ब्लाक के अधिकांश गांवों में अभी तक एंटीलार्वा का छिड़काव नहीं हुआ है । जिसके चलते मच्छरों एवं संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया । मच्छरों के प्रकोप से तो लोगों का जीना मुहाल हो गया है । इसके चलते गांव के लोगों में खासा नाराजगी है । लोगों ने गांवों में एंटी लार्वा के छिड़काव की माँग की है ।गौरतलब है की बरसात का मौसम चल रहा है। गांवों में संक्रामक बीमारियां न फ़ैले इसके लिए शासन की तरफ़ से एंटी लार्वा के छिड़काव की व्यवस्था की गई है । इसके लिए स्वास्थ्य महकमे की तरफ़ से गांवों को 10हजार रुपए दिए जाते हैं । बीते कार्य काल में भी बजट आया किंतु छिड़काव से सखवनियान्याय पंजायत के ग्राम सभाएं वंचित रह गई लेकिन इस बार बजट आने के बाद भी स्वास्थ्य विभागके अफसरों एवं जिम्मेदार लोगों की लापरवाही के कारण पडरौना ब्लॉक के अधिकांश गांवों में अभी तक एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं हुआ है । नतीजन गांवों में संक्रामक बीमारियों एवं मच्छरों का प्रकोप बढ़ने की आशंका बढ़ गई है । जानकार बताते हैं की एंटी लार्वा छिड़काव का धन प्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से प्रत्येक ग्राम पंचायतों को वर्ष में एक बार दस हजार रूपए आवंटित किए जाते हैं । ये रुपए प्रभारी चिकित्साधिकारी की तरफ़ से ग्राम पंचायत के खाते में दिया जाता है । ग्राम पंचायत के इस खाते का संचालन ग्राम प्रधान एवं गांव की आशा बहुओं द्वारा किया जाता है । मगर क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में इस रुपए को निकालने को लेकर ग्राम प्रधान एवं आशा बहुओं में अनबन है । कुछ गांवों के प्रधान इस धन को निकालकर ख़ुद छिड़काव कराने के पक्ष में हैं।आशा बहुएं इसे स्वास्थ्य महकमे के जरिए करना चाहती हैं । जिसके चलते एंटी लार्वा के छिड़काव का कार्यक्रम अधिकांश गांवों में अभी शुरू ही नहीं हो सका है । जबकि शासन द्वारा ग्राम प्रधानों को हर हाल में गांवों में छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने वाले ग्राम प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है । बरसात का महीना चल रहा है, लेकिन अभी तक अधिकांश सखवनिया बुजुर्ग,सखवनिया खुर्द, धरनी छापर, भटवालिया, बरौली बाजार, फागुपुर बिशनपुरा, शिवपुर बुजुर्ग गांवों में छिड़काव का कार्य शुरू नहीं हुआइस संबन्ध में पूछे जाने पर प्रभारीचिकित्साधिकारी कुबेर स्थान डॉ. धीरज सिंह ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। जल्द ही सभी ग्राम पंचायतो में दवा का छिड़काव करा दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}