कुशीनगरउत्तर प्रदेश

छितौनी बांध का डीएम ने किया निरीक्षण

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट 

कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने बुधवार को तहसील खडडा क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ के दृष्टिगत संवेदनशील /अति संवेदनशील तटबंधों ग्राम ग्राम पंचायत हनुमानगंज के छितौनी तटबंध , मदनपुर सुकरौली/ भेड़ियारी के ठोकर नंबर 02, महादेवा का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड, उपजिलाधिकारी खडडा,तहसीलदार एवं अन्य उच्च अधिकारियों के साथ किया।
जिलाधिकारी ने हनुमानगंज गांव के सामने नारायणी नदी के छितौनी बांध के ठोकर व बंधे का निरीक्षण कर संवेदनशील क्षेत्र में सतर्कता दृष्टि बनाए रखने हेतु बाढ़ खण्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया। लॉन्चिंग अप्रॉन के निर्धारित लंबाई से कम पाए जाने पर मानक के अनुसार उसे पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए तथा बोल्डर , पेंचिंग व नीचे बोरी नही डालने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई , जिस पर बोल्डर हटाकर मिट्टी का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। तत्पश्चात बांध के ठोकर एवं स्पर सी पर बरसात में रेन कट व रेट होल के मरम्मत का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण दौरान मदनपुर सुकरौली/भेड़ियारी के ठोकर नं. 2 पर बाढ़ से बचाव व बंधे की सुरक्षा के लिए लगाए गए परक्यूपाइन का निरीक्षण भी किया । निरीक्षण दौरान उन्होंने सभी पहलुओं पर चर्चा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने नदी के कटान से प्रभावित गांव महदेवा का निरीक्षण कर नदी के कटान को रोकने के लिए लगाए गए परक्यूपाइन कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों व ग्रामवासियों से संवाद स्थापित कर महादेवा गांव के समीप राहत शिविर , सोलर लाइट लगाने हेतु बीडीओ खडडा को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ से बचाव के लिए तटबंधों की सुरक्षा सहित लोगों की सुरक्षा आदि के सभी जरूरी कदम उठाए जाने के निर्देश दिये।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र, उप जिलाधिकारी खड्डा आशुतोष, तहसीलदार सुमित सिंह, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड कुशीनगर, एसडीओ मनोरंजन कुमार, बीडीओ विनीत यादव सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}