गुणवत्ता पर एसडीएम ने ठेकेदार को लगाई फटकार

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर। कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बसडिला में निर्माणाधीन एनम सेंटर का जाछ एसडीएम व्यास नारायण उमराव व नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा ने किया और निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर संबंधित ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई।
ग्रामीणों की बार-बार मिल रही शिकायत के क्रम में एसडीएम व्यास नारायण उमराव और नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा मंगलवार को कप्तानगंज तहसील के ग्राम सभा बसडिला में निर्माणाधीन एनम सेंटर का जायजा लिया यहां निर्माण कार्य में लगाए जा रहे सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की संतोषजनक गुणवत्ता न मिलने पर संबंधित ठेकेदार को एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार का निर्देश दिया सात सही मानक की अनदेखी करने पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने की हिदायत दी।
इसके बाद एसडीएम व नायब तहसीलदार ने गांव की बंजर भूमि पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी अन्नपूर्णा स्टोर के लिए खाली कराया और चेतावनी दी कि अगर किसी ने दोबारा आक्रमण किया तो उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।
एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने बताया कि निर्माणाधीन एनम सेंटर की जांच की गई है जिसमें गुणवत्ता संतोषजनक न मिलने पर संबंधित ठेकेदार को सुधार के निर्देश दिए गए हैं।