चोरों ने दो घरों को खंगाला

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर। कुबेरस्थान थाने से महज 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित एक गांव में चोरी की एक घटना में चोरों ने दो घरों में चोरी करने में सफल रहे, जबकि एक घर में गृह स्वामी के जगे होने के कारण चोरी नहीं कर पाए ।स्थानीय पुलिस डाग स्क्वायड के माध्यम से चोरी की पर्दाफाश करने में जुटी है। ग्रामसभा घोरघटिया में सोमवार की रात चोरों ने दो घरों में घुसकर नगदी ,आभूषण एवं बर्तन चोरी करने में सफल रहे। गुड्डी देवी पत्नी स्व रविंन्द्र नाथ चौबे भोजन के उपरांत घर में सोने चली गई चोरों ने गुड्डी देवी के घर से तीस हजार नकदी, 5 सेट सोने के आभूषण तथा बर्तन चोरी कर ले गए। वहींअशोक गुप्त के घर से भी आभूषण एवं कपड़ा गायब है।जबकि बगल में रघुनाथ प्रसाद के घर मे चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया उस समय गृह स्वामी की जगे होने से सफल नहीं हो सके और भाग खड़े हुए ।इसके बाद ग्रामीणों ने कुबेरस्थान पुलिस को सूचना दिया है मौके पर डाॅग स्क्वाडन के माध्यम जांच एवं आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्त ने कहा कि तहरीर मिल गई है ।आवश्यक कार्रवाई की जा रही है शीघ्र ही इस मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।