महराजगंजउत्तर प्रदेश
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत हुई सफाई।
बंगला चौराहा।नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर सात स्वतंत्रता सेनानी नगर में सभासद प्रतिनिधि रवि यादव के नेतृत्व में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत साफ सफाई किया गया। मार्गो के किनारे घास फूस व खर पतवार की छिलाई किया गया। साथ ही नालियों की भी सफाई कर मच्छर रोधी दवा का भी छिड़काव किया गया। सफाई नायक अखिलेश्वर यादव, जितेंद्र, सौदागर, सत्यप्रकाश, रूबी, कुलदीप, हरेंद्र, युवराज, रोहित, रामसजीवन, निसार मौजूद रहे।