महराजगंजउत्तर प्रदेश
वृक्ष लगाएं, धरती बचाएं।
कोल्हुई।इस संकल्प को पूरा करते हुए कोल्हुई स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में समस्त विद्यार्थियों में वृक्षारोपण हेतु लगभग 900 से भी अधिक वृक्ष वितरित किए गए । विद्यालय के प्रबंधक महोदय समीर अधमी का कहना है कि पिछले 45 वर्ष बाद धरती का तापमान बढ़ने का कारण वृक्षों की अंधाधुंध कटाई है और यदि समय रहते वृक्षारोपण नहीं किया गया तो आने वाले समय में धरती का तापमान और भी बढ़ सकता है। जो हमारे आने वाले भविष्य के लिए अत्यंत चिंताजनक बात है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की निदेशिका डॉ मीना अधमी, प्रधानाचार्य मनोज श्रीवास्तव, उपप्रधानाचार्य अमित अग्रवाल ,समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपना विशेष योगदान दिया।