महराजगंजउत्तर प्रदेश
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, दो घायल
फरेंदा। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत आनंद नगर के वार्ड नंबर 18 लोहिया मार्केट में दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मिली खबरों के मुताबिक लोहिया मार्केट निवासी आशीष जायसवाल व दूसरे पक्ष से शरद जायसवाल मामूली विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए। इस मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। दोनों पक्षों ने फरेंदा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बन्ध में फरेंदा थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।