महराजगंजउत्तर प्रदेश

झोलाछाप डाक्टर मरिजों के साथ कर रहे हैं खिलवाड़।

असहद अली अंसारी की रिपोर्ट 

पनियरा थाना क्षेत्र के मुजुरी कस्बे में स्थित सरस्वती मेडिकल स्टोर के मालिक मुन्ना भाई ने एक मरीज के साथ अजीबो गरीब हरकत कर डाला आपरेशन के बाद टांका मारते समय शीशे का टुकड़ा अन्दर ही सील दिया। मरीज इलाज कराते कराते थक गया। और घाव पक गया।तो एक दिन अचानक पैर पर दबाव पड़ने के बाद टांका टूट कर शीशा बाहर आया तो मरीज हैरान हो गया ।उसके पैरों तले जमीन खिसक गया।मिली जानकारी के अनुसार कुआंचाफ गांव के कौवाठोर निवासी दिलीप मद्धेशिया ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज को शिकायती पत्र देकर उक्त डाक्टर के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की है उन्होंने लिखा है कि अप्रैल में उनके पैर में अचानक शीशा चुभ गया जिसका इलाज कराने उक्त मेडिकल स्टोर पर गए जहां मुन्ना भाई डॉक्टर ने इलाज तो किया परंतु शीशा निकालना भूल गया और ऊपर से 6 टाका चला डाला जब दर्द बढ़ता गया और दवा खाते गए तब तक डेढ़ महीने का दिन गुजर गया और उनका घाव इस कदर पक गया कि चलना फिरना दुश्वार हो गया एक दिन अचानक बेड से उठते समय पैर पर दबाव पड़ने के कारण टाका टूट गया और पैर से शीशे का लगभग दो इंच का टुकड़ा निकल गया यह देख पूरा परिवार भयभीत हो गया और गोरखपुर में किसी डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने पुनः ऑपरेशन कर टांका लगाया इस दौरान मरीज 45 दिनों तक वेट पर कराहता रहा परंतु डॉक्टर ने कभी सुध नहीं ली। थक हार कर मरीज ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज को शिकायती पत्र देकर उक्त डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद से बात करने पर उन्होंने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}