अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर।* बार संघ तमकुहीराज के अधिवक्ता एसडीएम न्यायालय के सामने गुरुवार को धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करने लगे। अधिवक्ताओं का आरोप था कि एसडीएम कोर्ट में विधि विरुद्ध ढंग से कार्य कर रहे एक प्राइवेट मुंशी द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता सत्य प्रकाश लाल के साथ न्यायालय में लंबित एक मुकदमे की नकल जारी कराने के दौरान अभद्रता किया गया है। आंदोलनरत अधिवक्ता तहसील प्रशासन पर नियम विरुद्ध ढंग से प्राइवेट मुंशियों को तैनात कर शासकीय व प्रशासनिक कार्य कराने के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें तत्काल बाहर करने व आरोपी मुंशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम विकास चंद्र ने अधिवक्ताओं को समझा बुझाकर व आरोपी मुंशी के खिलाफ कारवाई का भरोसा देकर अधिवक्ताओं को शांत कराया।अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र दे दिया गया।