महराजगंजउत्तर प्रदेशराजनीति

उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य ने कोल्हुई बाजार स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में जनसभा को किया संबोधित।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर बोला हमला।

सुनील पांडेय की रिपोर्ट 

कोल्हुई । केंद्र में मोदी सरकार के 09 साल पूरे होने के अवसर पर 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 09 वर्ष” कार्यक्रम में बुधवार को उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य ने कोल्हुई बाजार स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया।जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के ये 09 वर्ष विकास, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाने के लिए समर्पित रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए 50 करोड़ से अधिक जनधन खातों को खोला। उन्होंने कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि तब की सरकारों में 01 रुपए में 15 पैसा पहुंचता था।

जबकि हमारे प्रधानमंत्री ने अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से 30 लाख करोड़ रुपये गरीबों और आमजन के खातों में भेजा है। यह भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के विरुद्ध किए गए कार्यों का परिणाम है। इसी का नतीजा है कि किसानों के खातों में बिना कमीशन के आज ₹6000 प्रति वर्ष पहुंच रहे हैं। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास मिला है, शौचालय मिला है। बीमारों को 5 लाख का आयुष्मान कार्ड मिला है और जिनके घरों में बिजली व गैस कनेक्शन नहीं था, उनको बिजली और गैस कनेक्शन मिला है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि देश को गरीबी से मुक्त करने का कारण सपा बसपा और कांग्रेस नहीं कर सकते हैं। यह कार्य मोदी जी ही कर सकते हैं। इसीलिए 2024 में भी 350 से अधिक सीटें भाजपा को जिताकर दें। उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश में 220 करोड़ कोरोना टीका देशवासियों को लगाया गया। और 95 से अधिक देशों को यह टीका भारत ने भेजने का काम किया। भाजपा ने अपने वाले के मुताबिक अनुच्छेद 370 को हटाया राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। और समान नागरिक संहिता के लिए भी कार्य शुरू हो चुका है। ऐसा मोदी जी के कुशल नेतृत्व में संभव हुआ।भाजपा सरकार में भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध लगातार अभियान चल रहा है। और इसी कारण 2000 का नोट बंद किया जा रहा है। जिससे सारे भ्रष्टाचारी परेशान है। लेकिन भ्रष्टाचार के विरुद्ध ऐसी कार्यवाहियां और भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध छापे आप आगे भी देखते रहेंगे। यही कारण है कि विपक्षी नेता मोदी जी से नफरत करते हैं और मंत्री जी के साथ साथ उनके माता-पिता के खिलाफ भी अपशब्द कहते हैं। 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक पर तंज करते हुए कहा कि 2014 में नीतीश जी की पार्टी को एक सीट मिल गई थी।लेकिन 2024 में वह भी नहीं मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को मिलने वाला वोट कुंए में डालने के समान है।जबकि मोदी जी को मिलने वाला एक-एक वोट गरीब कल्याण के लिए लगने वाली मुहर है।उन्होंने कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री से ऑटोग्राफ मांगता है। मोदी जी ने भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकालने के लिए रूस और यूक्रेन में युद्ध विराम करवाने का कार्य किया। उनकी एक आवाज पर दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। पाकिस्तान के दुस्साहसों का जवाब सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के माध्यम से देने का काम भारत कर रहा है। इस सबसे भारत और भारतीयों की प्रतिष्ठा दुनिया भर में बढ़ी है। मोदी जी देश को दुनिया का अग्रणी बनाने के लिए काम कर रहे हैं। और इसके लिए आप सब के आशीर्वाद की जरूरत है। मुझे भरोसा है कि जिस प्रकार आपका आशीर्वाद 14, 19 और 22 में भाजपा को मिला वैसा ही आशीर्वाद 24 में भी भाजपा को देंगे। इससे पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों की बात तो सभी सरकारें करती रही हैं। लेकिन 2014 के पहले आने वाली सरकारों ने गरीबों की उपेक्षा की। गरीबों की चिंता का काम मोदी जी और योगी ने किया है। मोदी जी गरीबों की समस्या को जानते थे। इसीलिए उनके नेतृत्व में बीजेपी सरकार में गरीबों की जरूरतों को पूरा करने का काम किया गया है। इसी का परिणाम है कि गरीबों को घर और शौचालय मिला, घर में बिजली का कनेक्शन मिला, पीने के पानी की सुविधा मिली, गरीबों को मुफ्त राशन मिला और बीमारी की दशा में 05 लाख के स्वास्थ्य बीमा को देने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। इसीलिए विपक्षी नेता उनके पीछे पड़े हुए हैं। जबकि वैश्विक मंच पर मोदी जी की जय-जयकार हो रही है। फैसला जनता को करना है और निश्चित रूप से जनता ने मोदी जी पक्ष में फैसले का मन बना लिया है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वारा राखी गौड़, भुवरा, गोविंद, नंदू को प्रधानमंत्री आवास और मीता को मुख्यमंत्री आवास की चाभी भेंट की गयी। इसके अलावा गीता और कुसुमावती को प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र सौंपा गया। उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत टीएचआर प्लांट चलाने वाले तीन समूहों को डेमो चेक भी दिया गया।

इन समूहों में ज्योति प्रेरणा लघु उद्योग को ₹ 1,69,87,950 का, मां अन्नपूर्णा प्रेरणा लघु उद्योग ₹ 2,05,99,425 और नारी शक्ति प्रेरणा लघु उद्योग को ₹ 1,15,59, 425 का डेमो चेक दिया गया।इससे पूर्व पूर्व विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह ने उपमुख्यमंत्री सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का विधानसभा फरेंदा में पधारने पर स्वागत किया।इस अवसर पर विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, विधायक सिसवां प्रेमसागर पटेल, विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी, जिला संयोजक संजय पांडेय सहित वरिष्ठ बीजेपी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}