बंदियों ने किया योगाभ्यास।

महराजगंज। जिला कारागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जेल अधिकारियों व कर्मियों सहित बंदियों ने भी योगभ्यास किया। जेल अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा जिला कारागार महराजगंज हेतु नियुक्त योग प्रशिक्षक यजुर्वेद पाण्डेय द्वारा 15 जून से लेकर 20 जून तक जिला कारागार महराजगंज परिसर में बन्दियों एवं स्टाफ को योग एवं प्राणायाम कराया गया। इसी क्रम में नवम् अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भी योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में समस्त बन्दी एवं स्टाफ ने योग प्रशिक्षक यजुर्वेद पाण्डेय की देख-रेख में योग एवं प्राणायाम किया गया।बंदियों के उत्साहवर्धन हेतु कमलेश्वर पाण्डेय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,सौरभ श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भी जिला कारागार में ही योगाभ्यास किया। इनके अतिरिक्त डिफेन्स काउन्सिल आशुतोष पाण्डेय, नौसाद आलम एवं ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। जेल अधीक्षक प्राभात सिंह, जेलर आदित्य कुमार, उप जेलर रंजीत यादव एवं अन्य स्टाफ ने भी योग का अभ्यास किया।