ई लॉटरी फेस-4 के अंतर्गत आबकारी दुकानों का हुआ आवंटन
कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम, एएसपी के साथ आबकारी अधिकारी रहे उपस्थित

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर।* अपरजिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा के साथ अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह की उपस्थिति में जनपद के 05 आबकारी दुकानों का आवंटन ई लॉटरी के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।अपर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ऑनलाईन किये गए आवेदनों का रेंडमाइजेशन कर डेमो दिखाया गया। सभी आवेदनकर्ताओं की सहमति पश्चात दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गई, जिस के अंतर्गत विदेशी मदिरा की दुकान शहबाजपुर भड़कुलवा के एक दुकान के लिए प्राप्त 122 आवेदन पत्रों में ई लॉटरी के माध्यम से रंजना तिवारी को आवंटित हुआ, तथा बुलहवा की एक दुकान के लिये प्राप्त 129 आवेदन पत्रों में संजय कुमार मद्देशिया को आवंटित हुआ।बियर की 03 नई दुकानों को आवंटित किया गया जिसमें शहबाजपुर भड़कुलवा की दुकान के लिये कुल 130 आवेदन पत्रों में मालती देवी को आवंटित हुआ, बांसी हेतु प्राप्त 143 आवेदन पत्रों में प्रभा पाठक को आवंटित हुआ, सिंगहा की दुकान के लिये कुल 54 आवेदन पत्रों के बीच मार्कण्डेय प्रसाद शाही को आवंटित हुआ।इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी राजबीर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट मु0 जफर, डीआईओ एनआईसी मनीष गुप्ता, सहित अन्य समन्धित अधिकारी व पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।