सात दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ।

असहद अंसारी की रिपोर्ट
पनियरा ।परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं शैक्षिक अभिरुचि बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद महराजगंज के पनियरा क्षेत्र के नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार के निर्देशन में कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरवां में सात दिवसीय समर कैंप का आज शुभारंभ किया गया। वरेश कुमार ने बताया कि यह समर कैंप 20 से 26 जून तक रोजाना सुबह 9 बजे से 12.30 बजे तक लगेगा। उद्घाटन सत्र में पूर्व अध्यक्ष, जिला बाल कल्याण समिति, महराजगंज विनोद तिवारी ने कहा कि समर कैम्प का आयोजन बच्चों में छिपी रचनात्मक प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें पहचानने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह एक सार्थक प्रयास है जो पहले मात्र पब्लिक विद्यालयों में देखने को मिलती थी। वरिष्ठ अकादमिक रिसोर्स पर्सन महेंद्र चौहान ने कहा इस तरह के आयोजन बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ साथ सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देंगे व बच्चों को विद्यालय के प्रति आकर्षित करेगा। ए आर पी संजय यादव ने कहा कि समर कैंप के दौरान बच्चों में दिखने वाला जोश दिखा रहा है कि मौका मिले तो परिषदीय बच्चे भी अनेक कौशल सीख सकते हैं। ये नौनिहाल कल के भविष्य हैं, हमें इन्हें निरन्तर तराशते रहना है। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सरिता देवी ने कहा कि वरेश कुमार जैसे शिक्षक ने रतनपुरवां के बच्चों में एक नई चेतना भर दी है जिससे बच्चे उनके प्रति अति लगाव रखते हैं। सहायक अध्यापक वरेश कुमार ने बताया कि समर कैंप में सभी परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। आज बच्चों ने विभिन्न क्राफ्ट व कबाड से जुगाड़ सीखा, कल की गतिविधि में योग व उनके लाभ, फिर कला व नृत्य, मेंहदी व रंगोली, बेसिक कम्प्यूटर जैसे हुनर सिखाये जाएंगे। कुर्सी दौड़, चित्रकारी, पोस्टर प्रतियोगिता जैसी कई मनोरंजक गतिविधियां कराई जाएंगी। गोरखपुर से आईं प्रशिक्षक कंचन जजोदिया और रक्षिता गुप्ता ने बच्चों को बहुत ही रोचक तरीके से सिखाया। अन्त में शिक्षक वरेश कुमार ने कहा कि साल भर के स्कूली रुटीन का तनाव और मानसिक दबाव झेलने वाले के लिए अवकाश के ये दिन खास होते हैं। मस्ती धमाल करते हुए कुछ नया सीखने गुनने का समय। यह आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और कई दूसरे स्किल्स को बढ़ावा देते हैं। अन्त में बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।