नगर प्रशासन ने अतिक्रमण के विरुद्ध चलाया अभियान
सौरभ जायसवाल की रिपोर्ट
बृजमनगंज।नगर पंचायत बृजमनगंज में सरकार के निर्देश पर सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसके क्रम में पुलिस और नगर पंचायत प्रशासन ने अवैध कब्जे को हटाया और दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। पहले दिन मेनरोड सड़क पर ईओ व नायब तहसीलदार के मौजूदगी में बुलडोजर चला।
दो दिन पहले नगर पंचायत द्वारा अलाउंसमेंट के माध्यम से व्यापारियों को अवगत कराया गया था जो भी व्यापारी नाली के ऊपर अतिक्रमण किए हुए हैं। अपना सामान हटा ले अन्यथा नगर पंचायत द्वारा अगर अतिक्रमण हटाया गया तो सामान का नुकसान होगा और खर्च की भी भरपाई करवाई जाएगी। इसी क्रम में
ईओ सुरभि मिश्रा ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा अवैध कब्जा हटाने के लिए दो दिन का समय दिया गया था। उसके बावजूद भी व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। उसी के क्रम में आज बुलडोजर से व्यापारियों के द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान कार्यालय बाबू राहुल यादव, कासिम,अखिलेंदर, आदि मौजूद रहे