जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, मिशन वात्सल्य की डीएम ने की त्रैमासिक समीक्षा बैठक।
महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, मिशन वात्सल्य की त्रैमासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी स्तरों पर बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का गठन कर उनकी नियमित बैठकों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पोक्सो के तहत दर्ज मामलों की सूचना जिला बाल कल्याण समिति को देने का निर्देश और पॉक्सो मामलों हेतु विशेष किशोर पुलिस इकाई के प्रशिक्षण को यथाशीघ्र कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। वर्ष 2023 में दर्ज 03 बाल विवाह के मामलों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने बाल विवाह को रोकने हेतु वन स्टॉप सेंटर को सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया और इस संदर्भ में मुसहर गांवों में प्राथमिकता के आधार पर उक्त अभियान को चलाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जागरूकता अभियान के अतिरिक्त कौशल विकास मिशन सहित अन्य स्वरोजगार योजनाओं को इन ग्राम पंचायतों के लोगों को प्राथमिकता देने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में लंबित आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने राजकीय महिला शरणालय में आवासित जनपद की नाबालिग किशोरियों को पुलिस अभिरक्षा में राजकीय बालिका गृह बलिया स्थान्तरित करने का निर्देश दिया। इसके लिए आवश्यकता होने पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज से पुलिस दस्ता उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध का निर्देश दिया। उन्होंने अनाथ बच्चों जो कि गोद लेने के योग्य हैं, उनको इच्छुक विवाहित दंपत्तियों को नियमानुसार गोद देने का निर्देश दिया। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार का भी निर्देश दिया। जनपद में कुल 03 बच्चे हैं, जो गोद दिए जाने के के योग्य हैं। जिलाधिकारी ने जिला बाल कल्याण समिति के संरक्षण में आवासित बच्चों की सूची पूर्ण विवरण के साथ उनके समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।सीडब्ल्यूसी को पॉक्सो मामलों में पीड़ितों को रानी लक्ष्मीबाई योजना का लाभ दिलवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बाल कल्याण समिति कार्यालय पर बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने और वेतन उसी के अनुरूप जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थी गरीब बच्चों के अंत्योदय कार्ड बनवाने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया, ताकि उन्हें अन्य लाभ भी दिलवाए जा सके।
बैठक में बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, वन स्टॉप सेंटर, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और एडीजे कमलेश्वर पांडेय ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विधिक मामलों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सभी तरह की सहायता के लिए उपलब्ध है और कहीं भी आवश्यकता होने पर आप लोग प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में प्रोबेशन अधिकारी ध्रुवचंद त्रिपाठी, बाल कल्याण समिति के सदस्यगण, बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुराग त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।