मुठभेड़ में शातिर चोर घायल, पुलिस टीम ने तमंचा, कारतूस व अन्य सामानों के साथ किया गिरफ्तार।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
खड्डा, कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बेलवा घाट के समीप रविवार की भोर में पुलिस मुठभेड़ में नेपाल राष्ट्र निवासी एक शातिर चोर पैर में गोली लगने घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस और एक अदद खोखा सहित चोरी के सामान बरामद किया है। शातिर चोर इलाके में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस टीम कार्रवाई में जुटी हुई है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बेलवा घाट के समीप एक शातिर चोर के होने की मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक खड्डा अमित कुमार शर्मा, कोतवाली पड़रौना प्रभारी राजप्रकाश सिंह, स्वाट टीम प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला, प्रभारी थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया ओमप्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष जटहा राजकुमार बरवार, स्वाट टीम के उपनिरीक्षक आलोक कुमार क्षेत्र में सक्रिय हो गए। इतने में एक बाइक से आ रहे व्यक्ति को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह टीम पर फायर झोंक भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में शातिर चोर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। अभियुक्त की पुछताछ में उसने अपना नाम राजमन उर्फ राजू चौहान पुत्र स्व इंद्रजीत चौहान निवासी हरखपुरा चौकी सेमरी थाना बेलाटारी जिला नवलपरासी (नेपाल) के रूप में हुई। पकड़े गए अभियुक्त का महराजगंज जनपद के की थानों पर गम्भीर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं वहीं चौक थाने से उसके विरुद्ध गिरोह बंद समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम में मामला दर्ज है।