आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, तीन घायल

सुनील पांडेय की रिपोर्ट
कोल्हुई ।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा बिशम्भरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बड़हरा बिशम्भरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से मथुरा यादव पुत्र कल्प्राज यादव उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई तथा चंद्रशेखर गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता उम्र 16 वर्ष, ग्राम सभा बड़हरा विशम्भरपुर व बलिराम पुत्र शंकर राजभर उम्र 35 वर्ष तथा नाचन पुत्र मनोहर उम्र 45 वर्ष निवासी हरमंदिर कला घायल हो गए हैं घायलों को सीएचसी लक्ष्मीपुर भेजा गया जहां डॉक्टरों नें प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।