रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

आकाश कश्यप की रिपोर्ट
ठूठीबारी महराजगंज :-
होप एंड हेल्प वेलफेयर सोसायटी ठूठीबारी के तत्वावधान में गोरखपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक के सौजन्य से स्थानीय कस्बा स्थित शिशु विद्यालय में आयोजित दूसरे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 50 लोगो ने रक्तदान किया । जिसमे शिविर का उद्घाटन स्थल सीमा शुल्क चौकी ठूठीबारी कस्टम अधीक्षक एस.के पटेल व एसएसबी बीओपी इंचार्ज उपनिरीक्षक जी. शिले ने संयुक्त रूप से किया। वही विशिष्ट में एसएसबी जवान मंजू एस एम रहे ।मुख्य अतिथि ने बताया की रक्तदान करना पुण्य का काम है । रक्तदान जैसे पुनीत कार्य को बढ़ावा देने के लिए संस्था की प्रशंसा किया। उन्होंने कहा की लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है । उन्होंने अपील किया हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष भर में दो से चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।शिविर में रक्तदान करने वालों को संस्था व ब्लड बैंक की तरफ से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष आशुतोष, नीरज सोनी, देवव्रत पाण्डेय, अभिषेक, सन्नी सिंह, ओमकार, प्रखर राज, नवरत्न निगम सुनील चौधरी, गोरखपुर चैरिटेबल ब्लड के निदेशक अरविन्द यादव ,जितेंद्र गुप्ता, एलटी अजय ,संतोष ,अमृता, ओपी यादव , ध्यान अंजन रौनियार, महिला अध्यक्ष शालिनी मिश्रा सी स्काई फाउंडेशन, विशाल, नितेश ,रोहित , अविनाश , एसएसबी के आदि मौजूद रहे।