पिकप की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत ।
सुनील पांडेय की रिपोर्ट
कोल्हुई ।स्थानीय उपनगर कोल्हुई बाजार के मेन तिराहे पर गोरखपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप की की चपेट में आने से गुरुवार को अधेड़ की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि तेज रफ्तार पिकअप घटना के बाद पलट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया
जानकारी के अनुसार कोल्हुई बाजार निवासी भुलोटन उम्र 60 वर्ष गुरुवार सुबह में घर के सामने खड़े थे तभी गोरखपुर की तरफ आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई lघटना के बाद पिकअप गाड़ी मौके पर ही पलट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची कोल्हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घायल को इलाज के लिये भेजा। बताया जा रहा है चालक को नींद आने वजह से यह घटना हुआ है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई महेंद्र यादव ने बताया शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पिकप को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।