सड़क निर्माण में अवरोध कर आगजनी मामले में मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
खड्डा। खड्डा थानाक्षेत्र के हथिया गांव में सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद के बीच आगजनी मामलें में खड्डा पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है।
ग्रामसभा हथियां में ग्रामप्रधान के घर होते हुए हथियां चौराहे तक (नहर के पास तक) इंटरलिंकिंग का कार्य होना था। बीच में जब सड़क निर्माण भुलई के घर के सामने पहुंचा तो उसने नम्बर की जमीन का हवाला देते हुए सड़क निर्माण को रोक दिया। लेखपाल ने शनिवार को पैमाइश कर जमीन बंजर का बता सड़क निर्माण कराने की बात कहीं। रविवार को इसी को लेकर विवाद हुआ और उसने खुद की झोपड़ी में आग लगा दी। जिसके चलते पड़ोसी रामसंवारे का घर भी जल गया। पुलिस ने इस मामले में मु.अ.सं. 226/23 धारा 436, 504, 506 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया था। खड्डा के उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह व सिपाही इशरार अहमद द्वारा आरोपी भुपनरायन उर्फ भुलई शर्मा पुत्र शंकर निवासी हथियां को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।