आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाएं गए कैमरे।

फरेंदा। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा कन्हई में आपरेशन त्रिनेत्र के तहत चार कैमरे लगाए गए। जिस से ग्रामीणों में खुशी का माहौल व्याप्त है। ग्रामीण इसे सरकार द्वारा दूर दर्शी कदम बता रहे हैं। सरकार द्वारा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए आपरेशन त्रिनेत्र के तहत बड़हरा कन्हई में लगे चार कैमरे को ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था की सबसे मजबूत स्तंभ मान रहे हैं। जिस को अपराधियों द्वारा भेद पाना टेढ़ी खीर माना जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता की सराहना भी करते नहीं थक रहे हैं । इस बाबत थानाध्यक्ष पुरंदरपुर ने कहा इस त्रिनेत्र रूपी कैमरे से कोई भी घटना अथवा दुर्घटना एवं वारदात होने पर कोई भी अपराध या अपराधी के कारगुजारियां स्पष्ट तौर से दृतिगत होती रहेंगी।यह सिर्फ कारगुजारियो को स्पष्ट दृष्टिगत ही नहीं बल्कि इस की हनक से अपराध पर स्वतः अंकुश लगेगा।साथ ही अपराधी इस त्रिनेत्र के निगरानी से भयभीत होकर अपराध करने की जुर्रत नहीं कर पाएंगे।