बाइक पर बिना हेलमेट के तीन सवारी जिंदगी पर पड़ ना जाए भारी।
आकाश कश्यप की रिपोर्ट
ठूठीबारी।सड़क पर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन खुलेआम नजर आ रहे है । कोई वाहन यातायात नियमो का पालन कर रह रहा है । तो वही ज्यादेतर वाहन बिना हेलमेट तीन सवारी के साथ सड़क पर दौड़ रहे है । जिसमे आए दिन पुलिस प्रशासन के द्वारा यातायात नियम के जागरूक करने के साथ बिना हेलमेट के चल रहे वाहनों की चेकिंग के बाद भी दो पहिया वाहन यातायात नियमो को पालन करने में संकोच कर रहे है । वही अक्सर दुर्घटनाओं के लोग शिकार हो जाते है । जिसके बाद भी चालक इन हरकत को देखकर नजर अंदाज कर रहे है । खास कर युवा वर्गों को बाइक पर हेलमेट न लगाना फैशन सा बन गया है । प्रसाशन पूरी तरह से बिना हेलमेट वाहनों को जागरूक कर सुरक्षा का एहसास कराने के बाद भी दो पहिया वाहन सुरक्षा से दूर है । वही लापरवाही से वाहन चलाना भी दुर्घटनाओं का कारण बन जाता है । अधिकांश घटनाएँ बिना हेलमेट के तीन सवारी, नशे की हालत में, यातायात नियमो की उलंघन करना ,स्टंट करने वालो पर होती रहती है । अक्सर लोगो मे यही सुनने को मिलती है अगर चालक हेलमेट पहना होता तो दुर्घटना होते बच जाती । जिसका दुर्घटनाओं का असर पूरे परिवार को पड़ता है । ठूठीबारी प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव ने बताया की बिना हेलमेट के तीन सवारी के साथ चल रहे दो पहिया वाहनों को जागरूक की जा रही है । अभियान के तहत यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर चलान की जा रही है ।