महराजगंज

डिजिटल लेन देन को बढ़ावा के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन।

फरेंदा। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विकास खण्ड – फरेन्दा के ग्राम पंचायत पिपरा विशम्भरपुर रुनुवा और मधुकरपुर महदेवा में शासन द्वारा तैनात बीसी सखी के डिजीटल लेन – देन को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्‌घाटन खण्ड विकास अधिकारी अमर नाथ पाण्डेय के द्वारा किया गया। जिस में खण्ड विकास अधिकारी ने डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने के लिए सुझाव बताते हुए उसके फायदे पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गण व सहायक विकास अधिकारी और ब्लाक मिशन प्रबन्धक सुबोध भूपेन्द्र व राजू अम्बेडकर भारती तथा समूह एवं समुदाय से लोगों की भागीदारी रही । इसी क्रम में डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने के लिए विकास खण्ड फरेंदा के ग्राम पंचायत ताल्ही ,जंगल जोगिया बारी,एवं सैलदह उर्फ कवलदह में डिजिटल लेन देने को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिस में खण्ड विकास अधिकारी फरेंदा ने बताया स्वयं सहायता समूह में लेन देन को बढ़ावा देने एवं पारदर्शिता के लिए बी सी सखी की भूमिका अति महत्वपूर्ण है।इस लिए बीसी सखी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।उन्हों ने डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने के लिए कई सुझाव दिए।इस मौके पर बी एम एम राजू प्रसाद ने बताया बी सी सखी इस योजना का प्रचार प्रसार करें एवं लोगों को जागरूक करें।बी एम एम भूपेंद्र चौहान ने बताया ग्राम पंचायत में लगने वाले चौपाल जागरूकता कैंप में बी सी सखी अपना कैंप लगा कर लोगों को जागरूक करें।इस अवसर पर ग्राम प्रधान के अलावा सचिव संतोष कुमार, सर्वेश सोनकर, नितेश पटेल ,निर्मला,मालती , रीना ,सुलोचना,आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}