नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर। तहसील अन्तर्गत ग्राम भुजौली बुजुर्ग में 9 दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ का आयोजन राष्ट्रीय इण्टरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में किया गया है। जिसका शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। गाजे-बाजे के बीच यात्रा में हर ओर भक्ति का माहौल छाया दिखाई। 9 दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ निकाली गई। कलश यात्रा में 101 महिलाएं व युवतियां सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी। कलश यात्रा का शुभारम्भ भुजौली बाजार से आस-पास के गांव उधोछपरा, रूद्रापुर, बहेलिया, बाजार टोला से मठियां-खड्डा होते हुए पनियहवा के पवित्र नारायणी घाट पर पहुंचकर पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर कथा स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा में जयप्रकाश भारती, दिनेश ओझा, हरिओम जायसवाल, पूर्व प्रधान जगदीश सिंह, जनार्दन सिंह, कमलेश यादव, टन्नू सिंह, गौरी, मुन्ना सिंह, जितेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, जोखू जायसवाल, राधेश्याम सिंह आदि मौजूद रहे।