पर्यावरण की देखभाल व संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य -विधायक

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
खड्डा कुशीनगर। खड्डा उपनगर के जटाशंकर पोखरे पर सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वन विभाग द्वारा एक समारोह के बीच हरिशंकरी पौधे का रोपण किया गया। ब्लाक सहित नगर के सफाई कर्मचारियों के बीच विभिन्न प्रजातियों के फलदार आम की पौधे वितरित किए गए। विधायक ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक विवेकानंद पांडेय, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख शशांक दुबे, चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हरिशंकरी पौधे का रोपण कर किया गया, तत्पश्चात अतिथियों को वनक्षेत्राधिकारी विजय कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी रेंजर अमित तिवारी द्वारा माल्यार्पण व बुके देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों का रुद्राक्ष का पेड़ भेंट किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए बृक्षारोपण जरूरी है, भावी पीढ़ी ठीक तरीके से जीवन यापन कर सके ऐसा प्राकृतिक माहौल खड़ा करने की जरूरत जन-जन को है। विशिष्ट अतिथि श्री दूबे एवं श्री वर्मा ने कहा कि मानव सहित पशु पक्षियों के जीवन को बचाने के लिए सभी को मिलकर पर्यावरण की रक्षा करनी होगी। इस दौरान अधिशासी अधिकारी देवेश मिश्र, बद्रीनाथ तिवारी, सभासद पवन मद्धेशिया, प्रिंस मद्धेशिया, राजेश्वर सिंह, प्रदीप गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव, धीरज सिंह, राजू यादव, अनिल गुप्ता, वन दरोगा लक्ष्मण प्रसाद, वन रक्षक इन्द्रजीत यादव, शत्रुघ्न ठाकुर, बिकाऊ प्रसाद, विजय कन्नौजिया, गुड्डू गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन हरियाली ग्रुप के अध्यक्ष नत्थू शर्मा ने किया।