ग्रामीणों ने लगाया सचिव पर आरोप।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर। जनपद के दुदही ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा अहिरौली में ग्राम प्रधान का जाति प्रमाण पत्र फर्जी होने पर उच्चाधिकारियों के द्वारा जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर कार्यवाही की गई । जिसके बाद उक्त ग्राम सभा रिक्त चल रहा था जिसके बाद ग्राम सभा के वार्ड सदस्यों के माध्यम से कार्यवाहक चुनने की आदेश हुई। ग्रामीणों की आरोप है कि ग्राम सभा सचिव के द्वारा दबाव में आकर पिछली बैठक को टाल दिया गया जिसके बाद पुनः 05.06.2023 को कार्यवाहक चुनने के लिए बैठक बिना डुगी मुरादी लगाए हुए किया गया था लेकिन कोरम पूर्ति का हवाला देकर बैठक को स्थगित कर दिया गया।वहीं स्थानीय लोग आपस में हंगामा करते नजर आए और ग्रामीणों ने कहा कि हमारा ग्राम सभा रिक्त होने के कारण विकाश कार्य बाधित हो रहा है।ग्रामीणों ने कहा की शीघ्र अगर कार्यवाहक की चुनाव नहीं होती है ।तो आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।और वही ग्रामीणों ने ग्राम सभा सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि बैठक स्थगित सचिव के लापरवाही से हो रहा है।इस संबध में सीडीओ कुशीनगर से फोन से संपर्क किया गया लेकिन फोन नहीं उठा।वहीं सचिव अशोक कुमार गोड ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप झूठी है। लोगो में आपसी विवाद और सदस्यों की कमी के कारण बैठक को स्थगित किया गया। इस दौरान आशीष कुमार सिंह सहायक विकाश अधिकारी सहकारिता,सचिव अशोक कुमार गोड,अमरेन्द्र शाही,सुरेन्द्र गोड,राजेश कुमार सिंह सहित स्थानीय पुलिस व वार्ड सदस्य इमरान,मुर्तुजा, सकिरन लीलावती,अरविंद, हिर्दया, ज्ञांती, आलमगीर ,फारूक,संदीप, पारस,मंज़ूर खालिक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।