नौतनवा तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन। मौके पर 11 का निस्तारण।
महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में नौतनवा तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जन शिकायतों के निस्तारण में कुल 204 मामले विभिन्न विभागों की जनशिकायत कर्त्ताओं द्वारा दिया गया । जिसमें मौके पर 11 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।जिलाधिकारी के द्वारा जन शिकायतों के निस्तारण में विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि छोटी छोटी शिकायतें न समझे, मौके पर जाये तथा गुण दोष के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारण किया जाये। जन शिकायतों का निस्तारण ही हम सभी की जिम्मेदारी है। शिकायतों का निस्तारण न होने से शिकायत कर्ता उ0प्र0 मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराता है। जो गम्भीर बिषय है समय रहते शिकायत का निस्तारण किया जाय। ऐसा न हो कि कार्यालय में बैठ कर ही बिना निरीक्षण व बस्तु स्थिति देखे निस्तारण किया जाय।मौके पर जाये व निस्तारण करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार राय,जिला विकास अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय,एस डी एम मुकेश कुमार सिंह,सीओ नौतनवा, तहसीलदार अरविंद श्रीवास्तव व सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।