कड़ी धूप में पुलिसकार्मियों ने बुझाई आमजन की प्यास

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर।भीषण गर्मी ने लोगों की जीना बेहाल कर दिया है। लोग त्राही-त्राही कर रहे हैं। दोपहर को ऐसा लगता है जैसे कर्फ्यू लगा हो। सड़कें लोगों से रिक्त हो जा रही हैं। लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में दुबके रह रहे हैं।भीषण गर्मी ने लोगों की जीना बेहाल कर दिया है।शनिवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने के आसार हैं। यानी अभी गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं है। कई सालों के रिकार्ड इस साल गर्मी तोड़ रही है।इन दिनों खासकर 12 से तीन बजे तक तापमान में बढ़ोतरी हो जाती है। तेज गर्मी में धूप के सीधे संपर्क में आने से बच्चों में लू लगने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे मौसम में अगर सावधानी से काम लिया जाए,तो बीमारियों से बच्चों को बचाया जा सकता है। लू लगने के लक्षणों में उल्टी-दस्त,शरीर तेज गर्म होना,आंखों का रंग पीला पड़ना व पेशाब पीला आना प्रमुख हैं। इस दौरान भूख कम लगती है और शरीर में कमजोरी आ जाती है।
इस तपतपाती धूप व भीषण गर्मी को देखते हुए जनपद की कसया पुलिस ने आम यात्रियों सहित आम जनमानस में शरबत (रूह आफजा) बांटे।
कांस्टेबल राहुल यादव,राजेश यादव और अभिषेक मौर्य के सहयोग से भीषण गर्मी को देखते हुए प्यासों की प्यास बुझाई।इनके इन कार्यों की आम जनमानस में काफ़ी सराहना हो रही है।
आपको बता दें कि कभी बारह रबी उल अव्वल में गुलाब बांटकर तो दशहरा में छतरियों से अपनी ड्यूटी करते हुए भीषण सर्दियों में ठिठुरते गरीबों की मदद से अपनी अच्छी छाप छोड़ी है कसया में तैनात कांस्टेबल राहुल यादव ने।