कुशीनगर

विशेष टीबी रोगी खोज अभियान के तहत आयोजित हुआ कैम्प।

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट

,कुशीनगर।*टीबी रोगी खोज विशेष अभियान के तहत शनिवार को स्थानीय ब्लाक के न्याय पंचायत भवन लौगरापुर में सीएचओ रामजी गुप्ता द्वारा टीबी जागरूकता कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक डॉ आशुतोष कुमार मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सभी टीबी रोग के संभावित व्यक्तियों को निःशुल्क जांच व उपचार के साथ प्रतिमाह पाँच सौ रुपये पोषण भत्ता भी दिया जा रहा है। डॉ मिश्र ने कहा कि जिन व्यक्तियों को दो सप्ताह से खाँसी,बलगम,सीने में दर्द,भूख न लगना,वजन कम होना ऐसे लक्षण दिखे उन्हें तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजकर उनकी जाँच करवाये। डॉ मिश्र ने कहा कि टीबी रोगियों को समाज के समक्ष व्यक्तियों को गोद दिलाकर उन्हें प्रोटीनयुक्त पोषण की पोटली भी दिया जा रहा है। सीएचओ रामजी गुप्ता ने कहा कि जिन व्यक्तियों के अंदर टीबी के लक्षण दिखे वे तत्काल सम्पर्क करें। संकोच न करे नही तो वह खुद सहित घर व समाज के अन्य लोगों को रोगी बना सकते है। सरकारी अस्पताल में टीबी रोगियों को बेहतर सेवाएं दी जा रही है।
कैम्प में उपस्थित ग्रामीणों में से 8 सम्भावित व्यक्तियो के बलगम के नमूने एकत्रित कर उन्हें जाँच हेतु सरकारी अस्पताल भेजा गया।
कैम्प में आशा रिम्पर देवी,गीता देवी,आशा देवी सहित ग्रामीण गोरखनाथ गुप्ता,कामता यादव,डोमा चौधरी,वीरेंद्र चौधरी,श्रीनिवास राव,चन्दन,अमित,शनि,रीमा,चंदा,संगीता,जुलेखा आदि उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}