पूरे जिले में रविवार को मनाया गया पल्स पोलियो अभियान का बूथ दिवस

नसरुल्लाह अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर।पल्स पोलियो अभियान का जिले में रविवार से शुरू हुआ । पहले दिन जिले में बने 1553 बूथ पर पांच साल तक के बच्चों को दवा पिला कर बूथ दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.सुरेश पटारिया ने जिला महिला अस्पताल में बने बूथ पर फीता काट कर खुशी ( 3 साल) को दवा पिलाकर किया । सोमवार से पांच दिनों तक लगातार पल्स पोलियो की टीम घर घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगी । सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि अगर उनका बच्चा पोलियो की दवा पीने से छूट गया है तो टीम के जाने पर दवा अवश्य पिलवा दें ।
सीएमओ ने बताया कि जिले में 1057 हाउस टू हाउस टीम बनाई गई हैं जो घर घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगी । इनके अलावा 55 ट्रांजिट टीम और 24 मोबाइल टीम भी दवा पिलाएंगी । जिले के करीब 6 लाख बच्चों को दवा पिलाई जानी है । यह अभियान 324 सुपरवाइजर के पर्यवेक्षण में चलेगा। पांच जून को बी टीम चलेगी और छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाई जाएगी ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ.संजय गुप्ता ने बताया कि पोलियो का उन्मूलन देश से हो गया है लेकिन हाल ही में मोजाम्बिक देश में पोलियो के वायरस मिले हैं। पड़ोसी देशों में पहले से इसके वायरस मौजूद हैं। वहां के लोग दवा के प्रति उदासीन भी हैं। अब हर भारतीय नागरिक की जिम्मेदारी बनती है है कि वह अपने बच्चों को दवा अवश्य पिलवाएं। लोगों को इस अभियान की महत्ता समझनी चाहिए और दवा अवश्य पिलानी चाहिए।
सीएमओ ने कहा कि ईंट भट्ठों के श्रमिकों, मलिन बस्तियों और घूमंतू प्रजाति के लोगों के बच्चों को भी दवा पिलवाने में समाज के प्रबुद्ध लोग योगदान दें क्योंकि यह समूह उच्च जोखिम समूह है । इनका प्रतिरक्षण नितांत आवश्यक है ।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ.दिलीप ,डब्ल्यूएचओ के विनय यादव, यूनिसेफ के डीएमसी शाहबाज मिनहाज, यूएनडीपी के सत्य प्रकाश द्विवेदी, बीएमसी पियूष, एएनएम पुनीतासुमन, बिन्दू और स्काउट से श्री बंका और अन्य बच्चे व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
नियमित टीकाकरण में भी है शामिल
सीएमओ ने बताया कि पांच साल तक के बच्चों का सात बार नियमित टीकाकरण आवश्यक है । नियमित टीके के साथ भी पोलियो की खुराक दी जाती है । जिन बच्चों को नियमित टीके के साथ इसकी खुराक मिली है उन्हें भी अभियान के दौरान दवा का सेवन करना है।
—–
दो वर्षीया अर्पिता को पिलाया पोलियो ड्राप
ग्राम पंचायत सुकरौली निवासी मनोज (30) ने बताया कि वह अपनी दो वर्षीया पुत्री अर्पिता को पोलियो ड्राप पिलाने अम्बेडकर पार्क पोलियो बूथ पर गए और पोलियो का ड्राप पिलाया। उन्होंने यह भी बताया कि वह समय समय पर नियमित टीकाकरण भी कराते रहते हैं, ताकि बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाया जा सके।