खेल मैदान बदहाल, झाड़ी में हो गई तब्दील
मेडिकल कॉलेज का खेल मैदान हुआ उपेक्षा का शिकार
अंबेडकरनगर।खेल को लेकर केंद्र सरकार से लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार भी काफी संवेदनशील हैं, जहां केंद्र की मोदी सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ कराया जाता हैं , तो वहीं उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार मे महामाया मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों तथा आवासीय परिसर में निवास करने वाले लोगों को फिजीकली फिट रखने के लिए प्ले ग्राउण्ड बनाया गया था,कहने को यह खेल मैदान है मगर इस मैदान को देखने से ऐसा लगता है कि यह मैदान पशुओं का चारागाह बन गया है। लेकिन मेडिकल कॉलेज कैंपस में बना खेल मैदान देखरेख के अभाव में जंगली पौधे उग गए हैं। इस मैदान की ये हालत है कि बच्चों को खेलने दिया जाएं, तो दुर्घटना हो सकती है। ऐसे में कॉलेज प्रशासन की सारी कवायद सिर्फ कागजी ही साबित हो रही है।सिर्फ दिखाने के लिए ये सुविधाएं मेडिकल कॉलेज कैंपस में उपलब्ध है।नाम न छापने की शर्त पर मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर में रहने वाले लोगों ने बताया कालेज प्रशासन से शिकायत की जाती है परंतु का कोई प्रभाव जिम्मेदारों पर नहीं पड़ता।इसके लिए जिम्मेदारों से एक ही सवाल है कि साहब खेल मैदान की इतनी बेकदरी क्यों।