फास्ट फूड की दुकान पर मारपीट के मामले में पांच नामजद व चार अज्ञात पर मुकदमा दर्ज ।
कोल्हुई । स्थानीय उपनगर में शनिवार की देर रात फास्ट फूड की दुकान पर हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है। कस्बे में शनिवार देर रात कुछ लोगों ने कानून को हाथ में लेकर उत्पात मचाया। गोरखपुर रोड स्थित एक फास्ट फूड की दुकान पर खाने-पीने के बाद पैसे के लेन-देन को लेकर हुई बहस ने देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया।आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दुकानदार को बेरहमी से पीटा था। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अखिलेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।अविनाश गिरी की तहरीर पर पुच्चे, छोटू, माउ, शकील, नवील व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ 191(2), 115(2), 352, 351(3)बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में एसओ अखिलेश सिंह ने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
