फरेंदा मार्ग के कोमल चौराहा के पास गुरुवार की शाम साइकिल से घर जा रहे एक अधेड़ को मोटर साइकिल सवार ने ठोकर मार दिया। जिससे अधेड़ बटोही निवासी ग्राम सभा लेहड़ा टोला कल्यानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्वजन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि बटोही कोमल चौराहे से साइकिल से अपने घर बगौली कल्याणपुर जा रहा था। जैसे ही वह बगौली गांव के पास पहुंचा फरेंदा की तरफ से आ रही एक मोटर साइकिल की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान गुरुवार की रात मृत्यु हो गई।शव का पीएम कराया जा रहा।
Related Articles
Check Also
Close
-
किसान गोष्ठी में किसान भाइयों के साथ हुआ संवाद ।2 weeks ago
