पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारीगांव में बाल दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
घुघली । विकास खंड शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारीगांव में बाल दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त शिक्षक आनन्द कृष्ण त्रिपाठी रहे।बाल दिवस समारोह एवं बाल मेला का प्रारम्भ मुख्य अतिथि आनन्द कृष्ण त्रिपाठी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार उपाध्याय एवं निधि द्विवेदी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया, इसके उपरांत जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया । आज के इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक राजेश उपाध्याय ने बताया की बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में क्रियात्मक विकास पर बल दिया गया है जिसमें बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता जैसे म्यूजिकल चेयर, चम्मच कंचा, सुई धागा दौड़ का इत्यादि का आयोजन किया गया खेल के साथ-साथ बच्चे विभिन्न प्रकार के व्यंजनो को अपने हाथों से बनाए तथा बाल मेला में अपने पकवान बेच कर आनंदित हुए। इस मेले में प्राथमिक विद्यालय बारीगांव प्रथम के बच्चे भी प्रतिभाग किए वे भी विभिन्न प्रकार के पकवान बनाएं खेल खेले तथा बाल मेला में अपने पकवान को बेचकर आनंदित हुए । मेले में शिक्षक कन्हैया लाल प्रसाद, दिलीप कुमार पटेल, राजेश कुमार सोनकर, सीमा सिंह, अर्चना सिंह, अथर्व सिंह, रसोइया शांति,सुमित्रा, चिकनी, सुमन, सुगंधी एवं सुशीला ने बच्चों का सहयोग किया। मेले का मुख्य आकर्षण नन्हे बच्चो द्वारा बनाया गया स्वादिष्ट व्यंजन था।
