महराजगंज
Trending

कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो का डीएम ने की समीक्षा बैठक ।

महराजगंज । जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।
जिलाधिकारी ने कर और राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए लक्ष्य प्राप्ति में असफल रहने वाले अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि तय लक्ष्य के अनुरूप कर व राजस्व प्राप्त हो। इसमें शिथिलता को किसी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने आबकारी, राज्य कर, परिवहन, विद्युत देय एवं अलौह खनन वसूली आदि में प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने के संदर्भ में कड़ा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने प्रवर्तन कम होने पर भी संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्यवाही बढ़ाने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग तहसीलों के साथ समन्वय कर आरसी का मिलान सुनिश्चित कराएं, ताकि आरसी की वसूली सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने परिवहन, विद्युत, आबकारी विभाग को राजस्व बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। अभियान चलाकर वादों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। कहा कि सभी मैजिस्ट्रेट सुनिश्चित करें कि 01 से 05 वर्ष के बाद लंबित न रहें। साथ ही चकबंदी अधिकारियों को लक्ष्य के अनुसार चकबंदी कार्यों पूर्ण कराने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने आईजीआरएस निस्तारण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि आईजीआरएस निस्तारण में एसओपी का पालन अवश्य हो। उन्होंने प्रति न्यूनतम दो बार आईजीईएस पोर्टल को खोलें। निस्तारण आख्या के साथ फोटो और स्पॉट मेमो को जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो और निस्तारण आख्या की एक प्रति शिकायतकर्ता को अवश्य दें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी समयसीमा में आवेदनों को निस्तारित करते हुए डाटा फीडिंग का कार्य अपने पर्यवेक्षण में सुनिश्चित कराएं, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। बैठक में एडीएम एफ/आर डॉ प्रशांत कुमार, एडीएम नवनीत गोयल, समस्त एसडीएम, जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी ए.पी. सिंह, सभी तहसीलदार एवं ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}