सरदार पटेल की जयंती पर 17 नवंबर को निकलेगी पद यात्रा, तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न ।

महराजगंज । भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर आगामी 17 नवंबर को आयोजित होने वाली पद यात्रा की तैयारियों को लेकर शनिवार को चौक नगर पंचायत कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने की।
विधायक कन्नौजिया ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता को सुदृढ़ करने में जो योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश सरदार पटेल के सपनों के अनुरूप सशक्त, आत्मनिर्भर और एकजुट भारत की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को आयोजित होने वाली पद यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी शामिल होंगे। यह यात्रा जनभागीदारी और देशभक्ति का प्रतीक होगी, जिसमें सभी वर्गों के लोग लौह पुरुष को नमन करेंगे।
विधायक ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्रा के दौरान स्वच्छता, सुरक्षा और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों, युवाओं और सामाजिक संगठनों से अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय मधेशिया, प्रमुख प्रतिनिधि इंजी. विवेक गुप्ता, राम हरख गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अशोक पटेल, अशोक विश्वकर्मा, यंत्री मधेशिया, रविन्द्र वर्मा, राकेश गौड़, सोनू पांडेय, पप्पू वर्मा सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

