महराजगंज । महराजगंज में चल रहे सांसद ग्रामीण खेल स्पर्धा का तीसरा चरण 08,09 और 10 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। बृजमनगंज ब्लाक में,महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के खेल मैदान एवं आदर्श इंटर कॉलेज परसौना कोल्हुई खेल मैदान पर आयोजित होगी,जबकि घुघली में डीएवी नारंग कॉलेज एवं शिवजपत सिंह इंटर कॉलेज भिटौली में आयोजित की जाएगी।कोई भी खिलाड़ी अपने सुविधानुसार इन ब्लाक के अपने नजदीकी किसी भी खेल मैदान पर प्रतिभाग कर सकता है। प्रथम एवं द्वितीय चरण के सांसद ग्रामीण खेल स्पर्धा में जिन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है,वे इसमें प्रतिभाग नहीं कर सकते हैं। इस ग्रामीण खेल के विजेता खिलाड़ी विधानसभा खेल में प्रतिभाग करेंगे। विधानसभा पर विधायक खेल स्पर्धा 16 नवम्बर से पनियरा विधानसभा में महंत अवेद्यनाथ मिनी स्टेडियम श्यामदेउरवा खेल मैदान पर, फरेंदा विधानसभा में 21 नवंबर से मिनी स्टेडियम जयपुरिया के मैदान पर, सिसवा विधानसभा में बापू शताब्दी जहादा कॉलेज के मैदान पर 09 दिसंबर से, नौतनवा विधानसभा में 13 दिसंबर से महंत अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम बरवा कला मैदान पर एवं महाराजगंज सदर विधानसभा में 17 दिसंबर से शाहू जी महाराज स्पोर्ट्स स्टेडियम धनेवा–धनेई के मैदान पर आयोजित की जाएगी। यह जानकारी ओलंपिक संघ महाराजगंज के अध्यक्ष एवं सांसद खेल स्पर्धा महाराजगंज के समन्वयक विंध्यवासिनी सिंह ने एक विज्ञप्ति में दी।
