जिला पंचायत सभागार में प्रोफेशनल सम्मेलन सम्पन्न, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने किया मार्गदर्शन ।

महराजगंज। गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रोफेशनल सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े शिक्षाविदों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, इंजीनियरों, उद्यमियों और अन्य प्रोफेशनल वर्ग के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने संगठन की दिशा, उद्देश्य और समाज में प्रोफेशनल वर्ग की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि सहजानंद राय ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन तभी सशक्त होता है जब उसमें हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी हो। उन्होंने कहा, “प्रोफेशनल वर्ग समाज का बौद्धिक स्तंभ है। इस वर्ग की सोच, निष्ठा और कर्मशीलता ही देश को प्रगति की दिशा में आगे ले जाती है। हमें अपने कार्यक्षेत्र में दक्षता के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी बनाए रखना होगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा को जनसेवा और राष्ट्रनिर्माण में लगाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल सम्मेलन से संगठन को नई दिशा और गति मिलती है। इससे न केवल विचारों का आदान-प्रदान होता है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के बीच संवाद भी मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल लोग अपने अनुभव और ज्ञान के माध्यम से समाज की दशा और दिशा बदल सकते हैं। इस अवसर पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, कार्यक्रम संयोजक राकेश गुप्ता,पूर्व विधायक शिवेंद्र सिंह चौधरी,
पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी, अरुण शुक्ल, परदेशी रविदास, जिला महामन्त्री बबलू यादव,अजय कुमार श्रीवास्तव, संतोष सिंह,गोलू सिंह, अरुणेश शुक्ल, आशीष कसौधन, नरेंद्र खरवार,बैजनाथ पटेल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
