नाबालिग लड़के को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से मारने–पीटने के मामले में चार गिरफ्तार ।
घुघली । थाना घुघली क्षेत्र के ग्राम घघरुआ खण्डेसर में नाबालिग लड़के को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से मारने–पीटने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे कठोर अभियान के तहत की गई। उल्लेखनीय है कि मोबाइल चोरी के आरोप में ग्रामीणों द्वारा नाबालिग को बांधकर उत्पीड़ित करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया था।घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना घुघली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था।
पुलिस टीम ने मौके से जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनके नाम इस प्रकार हैं—
• नईम पुत्र हातिम, निवासी घघरुआ खण्डेसर उम्र लगभग 30 वर्ष साहिल पुत्र सफीउल्लाह, निवासी घघरुआ खण्डेसर ( उम्र लगभग 20 वर्ष
•दो बाल अपचारी
गिरफ्तारी ग्राम घघरुआ खण्डेसर से की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा नाबालिग पीड़ित को आवश्यक कानूनी सुरक्षा एवं सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
