
महराजगंज। मंगलवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज स्थित अपने आवास पर क्षेत्र की जनता से भेंटकर उनकी समस्याएं सुनीं। सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न गांवों, कस्बों और नगर पंचायतों से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर पहुंचे थे।केंद्रीय मंत्री ने प्रत्येक फरियादी की बात धैर्यपूर्वक सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, आवास योजना, बिजली कनेक्शन, पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सड़क मरम्मत, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं।केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर जनता को अनावश्यक परेशानी न हो और समस्याओं का त्वरित एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य केवल शिकायतें सुनना नहीं, बल्कि उनका समाधान करना है। यही सरकार की कार्यशैली और जनसेवा का मूल मंत्र है। पंकज चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार जनता की सुविधा और विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी और जवाबदेह कार्यशैली अपनाई जाए ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान ही जनप्रतिनिधियों का वास्तविक धर्म है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता की सेवा ही मेरा संकल्प है और जब तक समस्याओं का पूर्ण समाधान नहीं हो जाता, तब तक प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।
