महराजगंज । पनियरा कृष्णा महिला पीजी कॉलेज बड़वार पनियरा में छह नवंबर को बीए, बीएससी और एमए प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए महाविद्यालय के चेयरमैन अजय बहादुर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पनियरा प्रमुख और प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रमुख जयनाथ सिंह आमंत्रित हैं।
चेयरमैन श्री सिंह ने बताया कि स्वागत समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक राजाराम सिंह करेंगे, जबकि अतिथियों का स्वागत वे स्वयं करेंगे जबकि आभार व्यक्त करेंगे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इंद्रेश चौधरी। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
