कोल्हुई । स्थानीय थाना क्षेत्र के बहदुरी बाजार में शनिवार रात पुरानी रंजिश के चलते हुए जिम में तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने करवाई करना शुरू कर दिया है।लालपुर और विश्रामपुर गांव के युवकों में विवाद चल रहा था।जिस वजह से दोनों पक्षो में मारपीट के बाद जिम में तोड़फोड़ की घटना हुई थी।मामले में पुलिस ने दोनों पक्षो की तहरीर पर पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब इसी मामले में एक पक्ष ग्राम लालपुर निवासी जयप्रकाश, विन्देश्वर , रामभरत, और ग्राम विश्रामपुर निवासी सूरज यादव , विजय, जितेन्द्र यादव सहित दोनों पक्षो के 6 लोगो को पुलिस ने पकड़कर चलान किया गया ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई अखिलेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से छः लोगों शांतिभंग में चालान किया गया है।
