महराजगंज
विधुत कर्मियों के संग हाथापाई करना पड़ा महंगा
परसामलिक।विद्युत विभाग द्वारा राजस्व वसूली अभियान के तहत ठूठीबारी उपकेंद्र से गए विधुत कर्मियों के साथ हाथापाई करना ग्रामीणों को महंगा पड़ गया। अवर अभियंता की तहरीर पर चार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।मिली जानकारी के अनुसार ठूठीबारी उपकेंद्र पर तैनात विद्युतकर्मी बरगदवा थाना क्षेत्र के खैरहवा जंगल के टोला खैराटी में योगेंद्र उर्फ चिनक द्वारा बकाया बिल जमा नही करने पर विधुत विच्छेदन कर वापस लौट रहे थे इसी दौरान खैरहवा जंगल के टोला खैराटी निवासी नेसार, सम्मीउल्लाह, जान व एक अन्य विधुत कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। अवर अभियंता सुनील कुमार प्रजापति की तहरीर पर तीन नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध धारा 323 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।