महराजगंजउत्तर प्रदेशराजनीति
Trending

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य समारोह, 1336 जोड़ों को केन्द्रीय वित्त मंत्री ने दिया आर्शीवाद ।

महराजगंज। स्थानीय जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज का विशाल मैदान मंगलवार को एकता, सादगी और सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल बन गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित भव्य सामूहिक विवाह समारोह में चारों ओर खुशियों की रौनक थी। संगीत, मंगलध्वनि और शुभकामनाओं के बीच वर-वधू जोड़ों ने वैवाहिक जीवन की नई राह पर कदम रखा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी एवं समृद्ध दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए निरंतर प्रयासरत है । और सामूहिक विवाह योजना ऐसी ही एक लोककल्याणकारी पहल है, जो गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह का संपूर्ण भार अपने कंधों पर लेती है। उन्होंने इसे सामाजिक एकता और समानता का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस योजना से समाज में सहयोग की भावना मजबूत होती है।
कार्यक्रम में पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया एवं जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय उर्फ संजय पांडेय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने पुष्प वर्षा कर नवविवाहित जोड़ों का अभिनंदन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह योजना गरीब परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी बेटी का विवाह आर्थिक अभाव के कारण न रुके। वहीं सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि डबल इंजन की सरकार समाज के हर वर्ग की बेहतरी के लिए कार्यरत है, और सामूहिक विवाह योजना ने समाज में सादगी व एकजुटता की नई परंपरा को जन्म दिया है। इस अवसर पर कुल 1336 जोड़ों का विवाह हेतु पंजीकरण संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे। मैदान में उमड़ा जनसैलाब इस बात का साक्षी बना कि सामूहिक विवाह योजना वास्तव में जनहित और जनभावना से जुड़ी ऐतिहासिक योजना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}