कोल्हुई । यूं तो चकवाती तूफान मोथा का कहर देश एवं प्रदेश के कई इलाकों में फैला हुआ है । जिससे ज्यादा प्रभावित किसान है ।जिनकी खड़ी धान की फसल गिर गई है । कहीं कहीं तो नीचे धान उपर पानी देखने को मिल रहा है । जिसको निकालना बेहद कठीन दिखाई दे रहा है । वही विकास क्षेत्र बृजमनगंज में प्रभावित किसानों ने मुआवजे की की भी मांग उठाई है । क्षेत्र मे 29 अक्टूबर से लगातार हो रही वर्षा के कारण किसानों के चेहरे की मुस्कान छीन ली है । खेतों में पानी भर जाने के कारण धान की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है । फरेंदा,मनिकौरा, कोल्हुई बृजमनगंज ,धानी,क्षेत्र में काफी नुकसान की संभावना जताई जा रही है, बरसात के चलते किसानो के महीनो की मेहनत पर पानी फिर गया तथा किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। स्थानीय प्रगतिशील किसान लोकेश्वर पांडे ने बताया कि धान की फसल नुकसान होने के साथ ही साथ रबी एवं दलहन, तिलहन की बुवाई प्रभावित होने के कारण गेहूं की पैदावार पर भी इसका असर पड़ सकता है , स्थानीय किसान संगठनों ने सरकार से मांग की है कि प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा और फसल बीमा राशि उपलब्ध कराई जाए, यदि सहायता में देरी हुई तो रबी फसल की बुवाई पर भी असर पड़ सकता है ।
Related Articles
Check Also
Close
-
किसान गोष्ठी में किसान भाइयों के साथ हुआ संवाद ।2 weeks ago
