यूनिटी मार्च में जिला स्तरीय पदयात्रा में राष्ट्रीय एकता पर शपथ व हरी झंडी को दिखाकर रवाना करते – वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी।

महराजगंज । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय परिसर में स्थापित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्टैच्यू पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, फरेन्दा विधायक विरेन्द्र चौधरी, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा, भाजपा अध्यक्ष संजय पाण्डेय द्वारा माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी । इसके पश्चात यूनिटी मार्च के तहत सदर ब्लाक परिसर से जिला स्तरीय पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा से पूर्व वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा अपने सम्बोधन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर कहा कि सरदार जी एक अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प से भारत को एक राष्ट्र में पीरोने का कार्य किया, जिससे अखण्ड भारत एक राष्ट्र वना है। मंत्री द्वारा राष्ट्र की एकता के प्रति शपथ भी दिलाई गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवन शैली पर प्रकाश डाला तथा युवाओं से कहा कि देश भक्ति, अनुशासन और सामुहिकता की भावना को बढ़ावा देने का आव्हान भी किया। उन्होंने जिला महोत्सव की तैयारियों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा को भी बताया। इसके पश्चात केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यूनिटी मार्च के अन्तर्गत जिला स्तरीय पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह पदयात्रा शहर की मुख्य सड़क से पीजी कालेज के प्रांगण जिला महोत्सव कार्यक्रम स्थल तक गया। यूनिटी मार्च के जिला स्तरीय पदयात्रा वित्त राज्य मंत्री, सभी विधायक गण, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीडीओ, एडीएम, भाजपा अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी व पदाधिकारियों गणों तथा पुलिस जवान व एनसीसी के बच्चें व आम पब्लिक द्वारा भी पद यात्रा में भाग लिया गया । इसके पश्चात वित्तराज्य मंत्री व विधायक गण व जिलाधिकारी सहित भाजपा पदाधिकारी गणो ने सक्सेना चौक चौराहे पर प्रोफेसर सिब्बन लाल सक्सेना की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गया।
